हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको आंख में दर्द होना, Aankh Me Dard Hona आदि के बारे में पूरी जानकार दी है. आखो के दर्द के पीछे होने वाले मुख्य कारणों के बारे में सर्चा करेंगे. आखो में होने वाला दर्द मुख्यत कई कारण हो सकते है
जिसमे बाहरी वातावरण में व्याप्त धूल मिटटी, एवं बारीक़-बारीक़ कण जो हमारे आखो में जाने से हमारे आखो में चुबन होने लगती है एवं हमारी आखो में दर्द पैदा होता है. आखो में दर्द होना एक आम बात बन गयी है क्योकि आजकल की धूल भरी जिंदगी में हमें कई तरह की परेशानियोंका सामना करना पड़ता है.
आंख में दर्द होना इसका क्या कारण है?
आयुर्वेद का मानना है कि हमारे शरीर में मुख्य रूप से तीन प्रकार के दोष पाए जाते हैं जिनमें वात, पित, कफा । आयुर्वेद के अनुसार यह जब संतुलित अवस्था में रहते हैं तब व्यक्ति निरोगी होता है। जब मनुष्य द्वारा अपनी जीवन शैली एवं आहार तथा खान-पान में असंतुलित होकर जीवन व्यतीत करने लगता है तो उस स्थिति में व्यक्ति रोगी हो जाता है और कई प्रकार के रोगों को जन्म देने लगता है।
जब आप खानपान पर सही ढंग से ध्यान नहीं देते हैं तो यह तीनों दोष इस अवस्था में विक्राल रोगों को जन्म देते है। हमारे शरीर में जब भी कहीं दर्द होता है तो उसके पीछे वात दोष को दर्शाया गया है। जिसके अंदर वात दोष की वृद्धि होने के कारण आपकी आंखों में दर्द होने लगता है यदि दर्द के साथ आपको लालिमा एवं आंखों में जलन महसूस हो तो उसमें पितृदोष के गुण भी सम्मिलित होते हैं। कुछ आयुर्वेदिक उपचारों की सहायता से बड़े हुए दोस्तों को हम पुनः संतुलित अवस्था में लाकर के रोगों से मुक्ति पा सकते हैं।
Female प्राइवेट पार्ट में खुजली के घरेलू उपाय
आंखों में दर्द के प्रकार | Aankh Me Dard Hona
आंखों के भीतरी भाग में दर्द का होना जिसमें आपको अंदर की ताजा किरकिरी एवं पत्थर जैसा लगता है।
धूल मिट्टी के कांटेक्ट में आने के कारण आपको आंखों में दर्द होना लगता है। जिसमें आंखों के अंदर लालिमा एवं खुजली आने लगती है। अंजनामिका का होना(Sty) यह ज्यादातर आंखों के पट्टी वाले भाग पर होती है इसके अंदर आपको आंखों को खोलने एवं बंद करने में समस्या हो सकती है। चोट लगने के कारण आंखों में ब्लड का आना। इस स्थिति के अंदर आंखों में बहुत तेज दर्द होता है और ज्यादा जलन होती है।
कांटेक्ट लेंस से होने वाला दर्द। यदि आप बहुत लंबे समय से कांटेक्ट लेंस लगाए रखते हैं तो आपको जलन तथा आंखों में दर्द होने की संभावना है। Glaucoma यानी काला मोतिया जो कि एक बहुत गंभीर नेत्र बीमारी है। इसके कारण आंखों में बहुत तेज दर्द होने लगता है एवं इस स्थिति के अंदर व्यक्ति को एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
आंखों में दर्द होना का कारण | आंख में दर्द होना
आंखों में दर्द होना के कई कारण होते हैं जिसके बारे में हमने ऊपर चर्चा की है । जिसमें हमने आपको बताया कि ग्लूकोमा जो कि एक बहुत ही गंभीर नेत्र बीमारी है उसकी वजह से आपको आंखों में दर्द होने । कांटेक्ट लेंस का अधिक समय तक उपयोग करने से आपको बीमारी हो सकती है जो आपकी आंखों में दर्द तथा जलन पैदा कर सकती है। ज्यादा धूल मिट्टी के संपर्क में आने से भी आपकी आंखों में दर्द होने लगता है।
यदि आप अधिक मात्रा में मोबाइल टेलीविजन तथा कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो आपकी आंखों में दर्द का होना एक आम बात है क्योंकि इससे निकलने वाली किरणें आपकी आंखों को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है यदि समय पर इसका उपचार नहीं किया गया तो आपको पॉवर के ऐनक भी लग सकते हैं । यदि आप खानपान पर ध्यान नहीं देते हैं और ज्यादा गर्म चीज खा लेते हैं तो इससे आंखों में दर्द होना लगता है इसलिए सदैव अपने खानपान पर ध्यान दें एवं अपनी आंखों की सुरक्षा हेतु सही भोजन का सेवन करें।
जुखाम का रामबाण इलाज
आंखों में दर्द होना लक्षण | symptom of eye pain in Hindi
आंखों में दर्द होना एक बहुत ही गंभीर बीमारी है इसमें व्यक्ति कोई काम नहीं कर सकता है । आंखों में दर्द के अलावा आपको अन्य भी लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे कि आप प्रकाश के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं, आंखों में लालिमा आ सकती है, आंखों से पानी का बहना तथा सिर में दर्द का होना आदि।
आमतौर पर देखा जाए तो आंखों में दर्द पावर वाले ऐनक पहने वाले लोगों में यह लक्षण ज्यादा देखे जाते हैं किंतु सामान्य व्यक्ति में भी कभी-कभी यह लक्षण देखने को मिल जाते हैं । जो व्यक्ति ज्यादा समय तक टीवी कंप्यूटर और मोबाइल के संपर्क में रहता है उसकी आंखों में यह लक्षण होना आम बात है।
आंखों में दर्द का होना के उपाय
आंख में दर्द होना – यदि आपको अधिक मात्रा में आखो में दर्द होता है तो आपको एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योकि हो सकता है आपको कोई गंभीर बीमार हो ! आज हम आपको कुछ घरेलु उपायों के द्वारा आखो के उपचार के बारे में सर्चा करेंगे.
गुलाबजल दे सकता है फायदा
आंख में दर्द होना – यदि आपको आखो में जलन एवं गर्माहट लग रही है तो आप गुलाब जल की एक बून्द अपनी आखो में डाले इससे आपको एक ढंडी अनुभूति होगी एवं आपकी आखो को रहत मिलेगी .
गुलाबजल में ऐसे कई तत्व मौजूद होते है जो हमारी आखो को राहत प्रदान करने के लिए फायदेमंद है . प्रत्येक दिन सोने से पूर्व एक बार अपनी आँख में गुलाब जल की एक से दो बून्द अवश्य डाले इससे आपकी आखे स्वस्थ रहेगी .
टी बैग्स आखो के उपाय हेतु
टी बैग्स आपकी आखो के लिए काफी असरदार साबित हो सकते है इसलिए आप टी बैग्स का उपयोग अपनी आखो को ठंडा करने के लिए उपयोग कर सकते है . इसके लिए आप टी बैग्स को सर्वप्रथम फ्रीस में ठंडा कर ले उसके बाद ऐसे अपनी आखो पर रखे . ऐसा करने से आपके आखो की जलन दूर हो जाएगी एवं आपको धुंधला दिखना बंद हो जायेगा .
खीरा
आंख में दर्द होना – आपने कई नाटक एवं फिल्मो में अभिनेत्रियों को खीरे को आखो पे रखा देखा होगा . दरसअल खीरा आपके आखो को आंतरिक रूप से स्वस्थ बनता है . खीरे में मौजूद अन्जाइज आपको अंदरूनी समस्या को दूर कर राहत प्रदान करते है . खीरा के उपयोग से पहले आप इसे फ्रीज में ठंडा कर ले इसके बाद आप खीरे को छोटे छोटे टुकड़ो में काट कर आखो पर रख ले इससे आपको राहत मिलेगी.
शहद
आंख में दर्द होना – शहद के बारे में आपने सुना होगा की ये आखो की रोशनी को बढ़ने के लिए उपयोग किया जाता है. शहद को एक साफ़ बर्तन में निकालकर आखो की पट्टी पर काजल की तरह उपयोग करे इससे आपको थोड़ा सा जलन जैसा लगेगा
किन्तु यह जलन आपको काफी फायदा देगी एवं इसका नियमित उपयोग करने से आपके आखो की रौशनी भी बढ़ने लगती है. शहद से यदि आपको कोई आखो से सम्बंधित बीमारी है तो वह भी दूर हो जाती है .
गर्मी में जुकाम के घरेलू उपाय
आलू का रस
आलू के रस का उपयोग आप आखो की जलन को दूर करने के लिए कर सकते है. जब कभी भी आपको आखो की जलन से सम्बंधित कोई समस्या हो तो आप आखो पर आलू के कटे हुए स्पाइस को रख ले एवं आखे घंटे के बाद आप आखो को धो ले. आप आलू के रस का भी उपयोग कर सकते है जो आपको तुरंत फायदा देगा एवं आखो के दर्द को दूर करने में सहायता प्रदान करेगा.
लोगों के द्वारा पूछे गय सवाल –
आखो में दर्द हो तो क्या करे ?
आंख में दर्द होना- आखो में दर्द होने पर आप सर्वप्रथम डॉक्टर की सलाह अवश्य ले एवं यदि सामान्य तौर पे आखो में दर्द होने पर आप उसे ठन्डे पानी से धोकर एक गहरी नींद लीजिये आपको तुरंत राहत मिलेगी .
आखो से पानी आने पर क्या करे ?
आखो से पानी आने पर आप जो भी काम कर रहे है उसे छोड़ दे एवं कोई एक कपड़ा लेकर उसमे अपने मुँह से भूख मारकर अपनी आँख पर बार बार सेक करे इससे आपको तुरंत राहत मिल सकती है .
आखो में सूजन होने का क्या कारण है ?
आखो में सूजन होने का मुख्य कारण अधिक मात्रा टीवी , मोबाइल , लेपटॉप एवं विभिन प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का समय से अधिक उपयोग करना जिससे आपकी आखो में सूजन , जलन एवं विभिन प्रकार की बीमारिया हो सकती है .
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आखो में दर्द का होना के बारे में बहुत ही विस्तार से पढ़ा एवं आपको आँख में होने वाले दर्द के प्रकार , लक्षण एवं उनके विभिन्न उपायों के बारे में चर्चा की जो आपको पसंद आयी होगी .
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी एक सलाह है आपको यदि कोई गंभीर बीमारी है तो आप एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य ले . हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को अपने मित्रो के साथ अवश्य साझा करे .
धन्यवाद् !