हमने आज के इस लेख में चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का नाम, Chehare ke Daag Dhabbe Hataane baali Cream ka Name के बारे में बताया है. अगर हमारे चेहरे पर किसी भी प्रकार के दाग धब्बे आ जाते हैं, तो वह हमारे चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं इसलिए हर कोई अपने चेहरे के दाग धब्बों को हटाना चाहता है।
इसके लिए लोग चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का नाम ढूंढते हैं, जो कि उनके चेहरे की खूबसूरती वापस ला सके और सभी दाग धब्बों को मिटा सके। इसलिए, आज के इस लेख में हम आपके लिए चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का नाम की सूची लेकर आए हैं, जिससे कि आप आसानी से अपने चेहरे के दाग धब्बे हटा सकते हैं और अपने चेहरे पर निखार को ला सकते हैं।
10 सबसे अच्छी चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम का नाम
हमने यहां पर फेस के दाग धब्बे हटाने की बेस्ट क्रीम के नाम के सुझाव दिए हैं जो आपके चेहरे पर काफी असरदार होंगे। साथ ही हमने यहां पर चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम प्राइस के बारे में भी जानकारी दी है जिसके माध्यम से आप अपने बजट अनुसार क्रीम खरीद सकते हैं।
मेडेरमा पीएम इंटेंसिव ओवरनाइट स्कार क्रीम
आपके चेहरे पर जहां भी दाग या धब्बे हैं या फिर कोई चोट का निशान है, तो आप उस जगह पर मेडरमा पीएम क्रीम लगाएं। यह क्रीम आपको रात को सोते वक्त लगानी है क्योंकि रात में ही हमारे शरीर में नई कोशिकाओं का निर्माण होता है। यह क्रीम रात में ज्यादा बेहतरीन तरीके से कार्य करती है।
यदि आपके दाग धब्बे नए हैं तो इस क्रीम से आपके चेहरे पर ज्यादा जल्दी असर दिखने लगेगा लेकिन अगर दाग धब्बे पुराने हैं या कोई भी निशान बहुत ज्यादा पुराना है तो उसको भरने में थोड़ा समय लग सकता है। मेडरमा पीएम इंटेंसिव ओवरनाइट स्कार क्रीम की कीमत ₹930 है।
मामा अर्थ बाय बाय ब्लैमिश फेस क्रीम
चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का नाम – मामा अर्थ द्वारा यह दावा किया जाता है कि यह क्रीम पिंपल्स के दाग हटाने की क्रीम में सबसे बेहतरीन क्रीम है। यदि आपके चेहरे पर कोई भी दाग धब्बे हैं या बढ़ती उम्र के साथ आपके चेहरे पर झाइयां आ रही है तो मामा अर्थ फेस क्रीम आपकी इन दाग धब्बों को हटाने और झाइयों को कम करने में मदद करेगा।
इस क्रीम में विटामिन सी डेज़ी फ्लावर एक्सट्रैक्ट मलबेरी एक्सट्रैक्ट ग्लिसरीन इत्यादि कई विशेष प्रकार की चीजें शामिल हैं जो स्किन की पिगमेंटेशन को अच्छा करता है और दाग धब्बों को कम करने में मददगार साबित होता है। मामा अर्थ कंपनी की यह क्रीम आपको केवल ₹424 में उपलब्ध हो जाती है।
गार्नियर वाइट कंप्लीट विटामिन सी सिरम क्रीम
गार्नियर का यह क्रीम विटामिन सी के गुणों से भरपूर है जो कि हमारे त्वचा को एक्सफोलिएट करने और पिगमेंटेशन के लिए काफी अच्छा कार्य करता है। गार्नियर क्रीम को हम चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
गार्नियर द्वारा यह दावा किया जाता है कि एक हफ्ते में ही आपकी स्किन स्पॉटलेस रेडिएंट लुक प्राप्त करेगी। यह कई तरह के दाग धब्बों उम्र बढ़ने के संकेत या महीन रेखाओं को खत्म करके एक ब्राइट बचा प्रदान करती है। यह क्रीम आपको अन्य क्रीम से सबसे कम कीमत पर भी उपलब्ध हो जाता है। यानी कि गार्नियर ब्राइट कंपलीट विटामिन सी सिरम क्रीम की कीमत केवल ₹135 है।
निविया मेन क्रीम डार्क स्पॉट रिडक्शन
निविया मेन क्रीम खासकर पुरुषों के चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए बनाया गया है। इस क्रीम को पुरुष अपने चेहरे पर मूछ राइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने चेहरे के दाग धब्बों को हटा सकते हैं। कई बार धूप में चेहरे काले पड़ जाते हैं और यह क्रीम धूप के कारण चेहरे पर पड़ने वाले निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम है।
यह क्रीम पुरुषों के चेहरे को नमी प्रदान करते हैं और त्वचा में अवशोषित होकर चेहरे के रंग को निकालते हैं। इस क्रीम में यूवी फिल्टर और लीकोरेस एक्सट्रैक्ट्स शामिल है जिससे कि यह क्रीम त्वचा पर काफी असरदार होती है। निविया मेन क्रीम डार्क स्पॉट रिडक्शन की कीमत ₹168 है।
बेलाविटा ऑर्गेनिक सी ग्लो फेस क्रीम
चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का नाम – अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं और उसके अलावा आपकी स्किन ऑयली भी है तो बेलावीटा ऑर्गेनिक सी ब्लॉक फेस क्रीम आपके लिए बहुत ही असरदार प्रेम हो सकती है। इस क्रीम में गेहूं के बीज का तेल, केसर, विटामिन सी, चंदन, एलोवेरा इत्यादि के गुण शामिल है, जो हमारे चेहरे को सूरज की किरणों और अन्य धूल मिट्टी से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
यह क्रीम त्वचा को आकर्षक और चमकदार बनाती है, जिससे कि हमारे चेहरे पर निखार आता है। यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिससे कि आपके चेहरे को किसी भी तरह के नुकसान होने का डर नहीं होता। बेलावीटा ऑर्गेनिक सी ग्लो फेस क्रीम आपको केवल ₹262 में उपलब्ध हो जाता है।
सेटाफ़िल ब्राइट हेल्दी रेडियंस क्रीम
चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का नाम – सेटाफ़िल ब्रांड के सभी क्रीम हमारे चेहरे के लिए काफी ज्यादा असरदार साबित होते हैं। यह क्रीम spf-15 के साथ उपलब्ध है जो कि हमारे सूरज की किरणों से भी रक्षा करती है।
यह चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम में सबसे बेहतरीन क्रीम है, क्योंकि यह दाग धब्बों को हटाने के साथ हमारे चेहरे की रंगत को भी निखारती है। यदि आप इस क्रीम का उपयोग 4 हफ्तों तक लगातार करते हैं तो आपको अपने चेहरे पर फर्क देखने को मिल सकता है। सेटाफ़िल ब्राइट हेल्दी रेडियंस क्रीम की कीमत ₹969 है। यानी कि या अन्य टीम की तुलना में थोड़ा महंगा है परंतु आपके चेहरे के लिए काफी असरदार है।
सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण इन हिंदी
बायोटिक विंटर ग्रीन स्पॉट करेक्टिंग क्रीम
बायोटिक एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो कि ऑइली स्किन वाले व्यक्तियों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। यदि आपका चेहरा तैलीय है और आपके चेहरे पर काफी ज्यादा दाग धब्बे या किसी तरह के निशान है तो आप बायोटेक का विंटरग्रीन क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें नीम का तेल, हेमंत हरि का तेल, इत्यादि जो कि आपके चेहरे को निखारने में मदद करती है।
बायोटेक विंटर ग्रीन स्पॉट करेक्टिंग क्रीम का इस्तेमाल आप सर्दियों के मौसम में कर सकते हैं और अपने पिंपल याद आने को निकाल सकते हैं। बायोटिक विंटरग्रीन की कीमत ₹175 है।
ईज़ा एंटी ब्लैमिश फेस क्रीम
अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं और आप उसे केवल कुछ ही हफ्तों में खत्म करना चाहते हैं तो एंटी ब्लैमिश क्रीम आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इस क्रीम में गुलाब का तेल, टमाटर, विटामिन ई, इत्यादि जैसे कई विशेष गुण वाले चीजें शामिल की गई हैं जो केवल कुछ ही हफ्तों में आपके चेहरे के दाग धब्बों को कम करना शुरू कर देती है। साथ ही यह आपके चेहरे के पिगमेंटेशन के लिए भी काफी लाभदायक है।
क्योंकि मुख्य रूप से यह क्रीम पिगमेंटेशन रिमूवल क्रीम के रूप में भी जानी जाती है। यह एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण के साथ आती है जिसके माध्यम से चेहरे पर निखार आता है। इस फेस क्रीम की कीमत ₹403 है।
लॉरिअल औरा परफेक्ट डे क्रीम
चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का नाम – लॉरिअल का औरा परफेक्ट डे क्रीम एक बेहतरीन डे और मॉइस्चराइजिंग क्रीम है, जो कि आपके चेहरे के दाग-धब्बों को खत्म करने में मददगार साबित होती है।
यह विटामिन-सी और विटामिन-ई जैसे आवश्यक तत्वों से भरपूर है, जिसके माध्यम से हमारे चेहरे पर निखार आता है। किसी भी तरह के डार्क स्पॉट को लोरियल पेरिस औरा परफेक्ट डे क्रीम के माध्यम से मिटाया जा सकता है। साथ ही यह SPF 17 और P++ फार्मूला से बनी है, जोकि सूरज की हानिकारक किरणों से भी हमारे त्वचा की रक्षा करती है। लॉरिअल औरा परफेक्ट डे क्रीम कीमत ₹488 है।
ब्लू नेक्टर नेचुरल विटामिन सी फेस क्रीम
ब्लू नेक्टर एक आयुर्वेदिक क्रीम है, जो 13 जड़ी बूटियों के साथ तैयार की गई है। यह एक ब्राइटिंग और रेडियंस ग्रीन एप्पल क्रीम है, जो कि आपके चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में मदद करती है।
पिंपल्स के काले दाग हटाने के उपाय के लिए यह क्रीम आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। यह क्रीम विटामिन सी, ग्रीन एप्पल और प्लम एक्सट्रैक्ट जैसे गुणों से भरपूर है। जोकि आपके चेहरे को मोइश्चराइज़ करता है और हाइड्रेट भी रखता है। ब्लू नेक्टर आयुर्वैदिक क्रीम की कीमत ₹855 है। लेकिन यह अन्य क्रीम की तुलना में आपके चेहरे के लिए ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकती है।
लोगों के द्वारा पूछे गय सवाल –
दाग धब्बे हटाने के लिए कौन सा क्रीम यूज़ करें?
इस लेख में हमने चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए 10 बेहतरीन क्रीम की सूची दी है जिसमें से आप अपने त्वचा के अनुसार सही क्रीम का चुनाव कर सकते हैं।
1 दिन में दाग धब्बे कैसे हटाए?
किसी भी क्रीम द्वारा या घरेलू उपाय करके भी 1 दिन में दाग धब्बे हटाना मुश्किल है। यदि आप किसी भी उपाय को अपना रहे हैं या क्रीम का उपयोग कर रहे हैं तो आपको लगभग 1 हफ्ते का समय देना होगा।
चेहरे की झाइयां और दाग धब्बे कैसे दूर करें?
चेहरे की झाइयां हटाने के लिए आप सेटा फिल ब्राइट हेल्दी रेडियंस क्रीम और मामा अर्थ बाय बाय ब्लैमिशेज फेस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे को बेदाग और सुंदर कैसे बनाएं?
चेहरे को बेदाग और सुंदर बनाने के लिए आपको हमेशा चेहरे को मोश्चराइज़ रखना और हाइड्रेट रखना जरूरी है। अगर आप अपने चेहरे पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तो आप इस प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
3 दिन में चेहरे पर काले धब्बे दूर करने के लिए कैसे करें
3 दिन में चेहरे पर काले धब्बे दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय या क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में हमने कई तरह के क्रीम के बारे में जानकारी दी है जिससे आप काले धब्बे दूर कर सकेंगे।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम का नाम, Chehare Ke Daag Dhabbe Hataane Baali Cream Ka Name के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको कई बेहतरीन क्रीम की जानकारी मिल पाएगी जिसके माध्यम से आप अपने चेहरे को और निखार पाएंगे और दाग धब्बों को मिटा पाएंगे।